जयधीर का मित्र होने के नाते वत्सल अवश्य घर आता था ! जयधीर से ज्यादा बाते वत्सलने मेरे साथ की है यह मेरा अहोभाग्य है ! जबभी केनेडा से आती थी, जय वत्सल को बताता था की मम्मी आ रही है ! एक बेटे की तरह वह हमेंशा मुझे सपोर्ट करता ! वत्सल तेरी अंतिम घडी ने मुझे हिला दिया था ! मम्मी-पप्पा सबसे मिलती तब मुझे अपना परिवार ही लगता ! वत्सल के जैसा लड़का आजतक मैंने कहीं नहीं देखा ! ईश्वर उसको शांति देना !

तेरी नीना आंटी,
केनेडा